-
Advertisement
जल्द आएगी PM किसान योजना की 14वीं किस्त, इन दस्तावेजों के बिना नहीं उठा पाएंगे लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है।
बता दें कि पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त फरवरी में जारी की थी। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को हर चार महीने में 2000 हजार रुपए मिलते हैं। सरकार द्वारा ये धनराशि सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना के तहत हर साल वित्तीय सहायता तीन किस्तों में दी जाती है, जो कि अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में दी जाती है।
ये दस्तावेज हैं जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अप्लाई करने के लिए किसानों के पास जमीन के कागजात, आधार कार्ड, बैंक के खाते का विवरण, आय प्रमाण पत्र और मोबाइल फोन नंबर जरूरी होना चाहिए।
ये है पीएम किसान योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना देशभर में किसान परिवारों को वित्तीय सहायता देती है। इस योजना के तहत किसान को हर साल 6000 रुपए की आय सहायता दी जाती है।
ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर फार्मर कॉर्नर पर किल्क करके किसान अनुभाग के तहत लाभार्थी स्थिति लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू से राज्य, जिला, उप जिला, गांव और ब्लॉक का चयन करें। इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करके अपनी किस्त का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर लें।