-
Advertisement
Dr Rajeev Bindal | Elder Brother | R#ape Charges |
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डाॅ राजीव बिंदल के बडे भाई राम कुमार बिंदल रेप के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं। मामले में खुलासा हुआ है कि पीड़ित युवती काफी समय से बीमारी से ग्रस्त चल रही थी, जिसका उपचार इन्होने वैज्ञानिक चिकित्सा के माध्यम से भी करवाया परन्तु इन्हे कोई भी रिलीफ ना मिला जिस पर वह उक्त बीमारी का वैदिक उपचार करवाने के लिए बीती सात अक्तूबर को सोलन स्थित पुराना बस अड्डा के समीप वैध के पास आई थी। आठ अक्तूबर को महिला पुलिस थाना में दर्ज हुई रिपोर्ट के मुताबिक वहां पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसने इनसे पूछा कि कहां से आए हो पता पूछने के बाद उसने इन्हें जांच हेतु बिठा दिया। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके बाद उक्त व्यक्ति पीडिता का हाथ पकड़कर नसें दबाने लगा। आरोप है कि उसके उपरान्त वह यौन समस्याओं के बारे में पूछने लगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीडिता ने उसे अपनी बीमारी के बारे में पूरी बात बतलाई तथा इन्हे आश्वासन दिया कि वह इन्हें सौ फीसदी ठीक कर देंगे। ये भी कहा गया है कि पीडिता को कोई बुक भी दिखाई उसके उपरांत वह जाँच करने लग पड़ा। आरोप है कि जाँच करते समय उसने इनसे कहा कि इसे प्राइवेट पार्ट से भी चेक करना है जिसके लिए लिए लड़की ने मना किया परन्तु आरोपी ने चेक करने के बहाने उसके साथ गलत काम किया। रिपोर्ट में लिखा गया है कि इसके बाद पीड़िता ने उसे धक्का दिया और बाहर आई। इसके अगले दिन यानी आठ अक्टूबर को महिला थाना सोलन में मामला दर्ज करवाया। पीड़िता का बयान कोर्ट में भी करवाया गया है। आरोपी को आज गिरफ्तार कर पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।
