-
Advertisement
बिंदल का जवाब- Vidhansabha की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं सिंघा, मेरा कोई रिश्तेदार नहीं
नाहन। विधानसभा में नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद के आरोपों के बीच नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल( Dr. Rajeev Bindal) ने माकपा विधायक राकेश सिंघा( Rakesh Singha) के बयान को महज राजनीति से प्रेरित बताया है। मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ बिंदल ने कहा विधायक राकेश सिंघा ने विधानसभा( Vidhansabha) में हुई भर्तियों के संबंध में जो बयान दिया है, वह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। पूरी तरह से असत्य है और किसी विशेष प्रकार के हित साधन करने के लिए सिंघा विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचाने में लगे हैं। बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा नियमों के भीतर रहकर काम करती है। विधानसभा सचिवालय भर्तियां भी करता है और निर्णय भी लेता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय अपने कार्यों का निष्पादन बिना किसी लाग लपेट के सरकार व गैर सरकार सभी के विचारों को सम्मलित करके नियमों के तहत ही कार्य करता है। ऐसे में राकेश सिंघा का बयान पूरी तरह से राजनीतिक बयान है।
ये भी पढ़ेः Dr. Bindal को चैन नहीं, अब विधायक सिंघा ने विस में भर्तियों पर लपेटा
राकेश सिंघा द्वारा डॉ. राजीव बिंदल पर अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर रखने के आरोपों पर बिंदल ने कहा कि जो लोग विधानसभा में नियुक्त हुए हैं, उसमें न तो कोई उनका रिश्तेदार है और न ही किसी की सिफारिश की गई है। मैरिट और एग्जाम लेना पूरी तरह से विधानसभा सचिवालय का काम है, जिसमें अवश्य इस बात की चिंता की गई होगी। बिंदल ने सिंघा को सलाह देते हुए कहा कि विधानसभा सभी के लिए पूरी तरह से सम्मान व लोकतंत्र का मंदिर है। उसकी प्रतिष्ठा को इस तरह से धूमिल करना उचित नहीं है।