-
Advertisement
डॉ. राजेश शर्मा ने की देहरा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील
रविंद्र/देहरा। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा (HPCC Treasurer Dr. Rajesh Sharma) ने देहरा में होने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। रविवार को देहरा (Dehra) स्थित श्री बालाजी हवेली (रिवर व्यू) में बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि हर घर तक कार्यक्रम की जानकारी पहुंचाना और देहरा को आदर्श विधानसभा (Model Assembly) बनाना ही सबका लक्ष्य होना चाहिए। बैठक का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया था।
हर्षवर्धन चौहान होंगे मुख्य अतिथि
डॉ. शर्मा ने कहा कि “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम में आम जनों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। इस तरह के आयोजनों की शुरुआत करके सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने व्यवस्था परिवर्तन के सिद्धांत को सच में साबित किया है। उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा को सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए वे हमेशा से प्रयासरत हैं और आगे भी रहेंगे। देहरा में “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर कॉलेज ऑफ एक्ससिलेंस के साथ लगते मैदान में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chauhan) शामिल होंगे।