-
Advertisement
डॉ राजेश बोले, कांग्रेस ही युवाओं-बेरोजगारों का समझती है दर्द
देहरा। हिमाचल कांग्रेस कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ही इकलौती पार्टी है जो देश के युवाओं-बेरोजगारों का दर्द समझती है। इसलिए ही कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी दिखती है। डॉ राजेश ने कहा कि आज देश के भीतर युवा की परेशानी अग्निपथ जैसी (RSS) आरएसएस के एजेंडे को लागू करने वाली योजनाएं हैं,जिसके चलते युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। ऐसे में (Congress) कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कैसे अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर सकते थे। इसलिए ही राहुल गांधी ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया। इसी से साफ होता है कि कांग्रेस पार्टी व उसके नेता युवाओं के दर्द में उनके साथ भागीदार बनकर खड़े हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल कांग्रेस ने सौंपे प्रभार-गंगू के पास आया पूरा शिमला
याद रहे कि आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 52 साल के हो गए हैं। लेकिन इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला (Rahul Gandhi) राहुल गांधी ने किया है, वजह है देशभर में (Agnipath) अग्निपथ योजना को लेकर जारी बवाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करने का फैसला लिया व पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को उनका जन्मदिन नहीं मनाने की भी अपील भी कर रखी हैं। उसी के अनुरूप आज राहुल गांधी का (Birthday) जन्मदिन नहीं मनाया गया। डॉ राजेश ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी युवाओं से इस बात का वादा करती है कि वह उनकी इस लड़ाई में साथ खड़ी दिखेगी।