-
Advertisement
आनंद शर्मा और बीजेपी प्रत्याशी में कोई तुलना नहींः बोले डॉ. राजेश शर्मा
धर्मशाला। कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा (Congress candidate Anand Sharma) और बीजेपी प्रत्याशी के बीच कोई तुलना ही नहीं है। आनंद शर्मा को राजनीति का करीब 50 साल का अनुभव है। वह केंद्रीय मंत्री रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। कांगड़ा-चंबा की जनता एक सांसद ( MP) को नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन में बनने जा रही सरकार में एक मंत्री का चुनाव करेगी। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा (Congress Committee Treasurer Dr. Rajesh Sharma) ने धर्मशाला में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में कही। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड से पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि आनंद शर्मा की जीत से कांगड़ा-चंबा की लंबित समस्याओं का हल निकलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते आनंद शर्मा ने टी-बोर्ड पालमपुर, औद्योगिक केंद्र कंदरोड़ी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न सौगातें इस क्षेत्र को दी हैं। डॉ. राजेश ने आश्वस्त करते हुए कहा कि देश में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा केंद्र सरकार में एक उच्च पद पर होंगे। उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा ने पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहते कांगड़ा-चंबा के लिए विभिन्न विकासात्मक कार्य किए हैं और उनका चुनाव करने से इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होगे। डॉ. राजेश ने कहा कि भाजपा अपने चुनाव प्रचार में जनहित के मुद्दों को छोड़ कर सांप्रदायिक मुद्दों का राग अलाप रही है जबकि अपनी किसी भी योजना का जिक्र तक नहीं कर पा रही। केंद्र की मोदी सरकार की अग्निवीर योजना पूर्ण रूप से युवा विरोधी है, कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में इस योजना को तुरंत प्रभाव से बंद करने की बात कही है जोकि देश के युवाओं के लिए सौगात होगी।
न्याय पत्र बदलेगा देश के हालात
डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र में विभिन्न गारंटियों(Guarantees) का जिक्र है और उन्हें कैसे पूरा किया जाएगा, इसका रोड़मेप भी अंकित किया गया है। हर वर्ग को ध्यान में रख कर न्याय पत्र को तैयार किया गया है। देश महंगाई, गरीब और बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों से जूझ रहा है। न्याय पत्र की गारंटियों के पूरा होने से लोगों को विभिन्न समस्याओं से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा जैसे दूरगामी सोच के व्यक्ति संसद में पहंुचेंगे तो देश के हालात बदलेंगे।
एक भी योजना का जिक्र तक नहीं कर पा रही बीजेपी
डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार (Modi government) पूरी तरह फेल रही है। अपने चुनाव प्रचार में भाजपा एक भी योजना का जिक्र नहीं कर रही। बीजेपी मोदी सरकार की नोटबंदी, जीएसटी, अग्निवीर, मेक इन इंडिया, नमामी गंगे, मेड इन इंडिया, आदर्श गांव, स्मार्ट सिटी, 15-15 लाख, स्किल इंडिया, मुद्रा लोन, लुक इस्ट पॉलिसी, करोंड़ो रोजगार, नारी शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व कोरोना वैक्सीन आदि में से किसी एक योजना का तो चुनाव प्रचार में जिक्र करे। केंद्र सरकार की उक्त सभी योजनाएं पूरी तरह विफल रही हैं, यही कारण है कि बीजेपी उक्त योजनाओं का चुनाव प्रचार में जिक्र तक नहीं कर पा रही।