-
Advertisement
हिमाचल: खाई में गिरा सरिये से लदा ट्रक, अस्पताल पहुंचने से पहले चालक की गई जान
मंडी। हिमाचल में आज सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मंडी (Mandi) जिला के उपमंडल सुंदरनगर के कांगू में सामने आया है। यहां रविवार को एक ट्रक अनियंत्रित हो कर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक (Truck Driver) की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों को जानने का भी प्रयास कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3:30 बजे बिलासपुर से सुंदरनगर (Sundernagar) की तरफ सरिये से लदा ट्रक अचानक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित हो गया। जिससे अनियंत्रित ट्रक करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और चालक को खाई से बाहर निकाला। घायल चालक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। मृतक व्यक्ति की पहचान चालक लाल सिंह पुत्र उत्तम सिंह गांव कून डाकघर देवधार, तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं, सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी देव राज ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि ट्रक के गहरी खाई में गिरने से ट्रक चालक की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Himachal: ठेकेदार के ऊपर पलट गई पिकअप, बैक हो रही गाड़ी को लगा रहा पत्थर; गई जान
भाई को राखी बांध वापस लौट रही बहन हादसे का शिकार
घुमारवीं। बिलासपुर (Bilaspur) जिला के थाना भराड़ी के तहत नेशनल हाईवे.103 पर दधोल पुल के पास एक स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार महिला को गंभीर चोटें आई हैं। महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआइ (PGI) चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। महिला गेहड़वीं के नजदीक बरसंड गांव निवासी मधु अपने भाई को राखी बांध कर वापस अपने पति के साथ बाइक पर घर जा रही थी। इसी बीच दधोल पुल के पास उनकी बाइक को सामने से आ रही स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में स्कूटी चालक को भी मामूली चोटें आई हैं। डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page