-
Advertisement

मंडी में हादसाः खाई में गिरी बोलेरो कैंपर , चालक की गई जा#न
Accident in Mandi: मंडी जिला में एक दर्दनाक हादसा (Accident) हुआ है। मंडी -शिवा बदार सड़क मार्ग पर आज सुबह एक बोलेरो कैंपर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में गाड़ी के चालक की मौत( Driver died)हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को खाई से निकालकर आगामी कार्रवाई शुरू की।
घर के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर सात मील से आगे मंडी-शिवा बदार मार्ग (Mandi-Shiva Badar Road)पर आज सुबह पौने 10 बजे के करीब न्यूल के पास एक बोलेरो (HP 76-1130) करीब 100 मीटर खाई में लुढ़क गई। लोगों ने पुलिस तो सूचित किया तो पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और जीप सवार व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल( Hospital) पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गाड़ी चालक ठाकुर दास (32 ) पुत्र शरण सिंह के तौर पर हुई है। ठाकुर दास मंडी के सरोआ में सामान छोड़ कर वापस घर लौट रहा था। घर पहुंचने से चंद दूरी पर यह हादसा हो गया। मंडी पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जल्द शव परिजनों को सौंपा जाएगा।