-
Advertisement
सोलन के शामती में हादसाः खाई में गिरी कार, चालक की गई जान
जिला सोलन के शामती-शमलेच बाईपास से एक दर्दनाक हादसा (Accident) सामने आया है। हादसे में एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई है। जानकारी के अनुसार, पंकज पुत्र मनसा राम निवासी लक्ष्मी निवास शक्ति नगर जौणाजी रोड़ सोलन (Solan) शामती से शमलेच की तरफ जा रहा था। शमलेच के समीप पहुंचने पर अचानक उसका कार से नियंत्रण खो गया और कार गहरी खाई में गिर गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
देर रात का मामला
दुर्घटना पिछले कल देर रात तकरीबन 8 बजे के आस पास की बताई जा रही है। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने कार चालक (Car Driver) को खाई से बाहर निकाला। कार चालक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।
यह भी पढ़े:Breaking: कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, एनडीपीएस केस के तहत की गई छापेमारी