-
Advertisement
हिमाचल में सूखे ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, आगे भी बारिश की उम्मीद नहीं
लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल प्रदेश में सूखे (Drought Like Situation) ने इस साल जनवरी महीने में 20 साल का रिकॉर्ड (Record) तोड़ दिया है। इस महीने अभी तक 100 प्रतिशत कम बारिश (100 Percent Less Rain) हुई है। दिसंबर 2023 में भी राज्य में 85 प्रतिशत कम बारिश और बर्फबारी हुई थी। सूखे का आलम यह है कि मटर की फसल बोने वाले किसानों (Farmers) को करीब 60 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है। कई स्थानों पर गेहूं की ग्रोथ (Wheat Growth) पर भी सूखे का असर पड़ा है। अब मौसम विभाग (IMD Shimla) का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश-बर्फबारी की खास उम्मीद नहीं है।
2007 में भी ऐसा ही मौसम था
मौसम केन्द्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 2004 के बाद प्रदेश में इस तरह के हालात बने हुए हैं। 2007 में जनवरी माह में 99 फ़ीसदी कम बारिश हुई थी। लेकिन इस मर्तबा जनवरी माह में अभी तक न तो बर्फ (Snow) पड़ी और न ही बारिश हुई है। जनवरी में आने वाले दिनों में भी बारिश- बर्फबारी की संभावना न के बराबर है। जहां तक तापमानों की बात है तो तापमान समान्य चल रहे हैं। मैदानी इलाकों में धुंध (Dense Fog) का अलर्ट जारी किया गया है। सुरेंद्र पाल के मुताबिक मौसम में ये बदलाव जलवायु परिवर्तन का नतीज़ा है।