-
Advertisement
हिमाचल में नकली दवाइयां बना रही कंपनी का भांडा फोड़, ड्रग कंट्रोलर ने की सील, प्रबंधक फरार
बद्दी। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) में नकली दवाइयां बनाने और बेचने का मामला सामने आया है। ड्रग कंट्रोलर विभाग (Drug Controller Department) ने कार्रवाई करते हुए इस फर्जी फार्मा कंपनी को सील कर दिया है। यही नहीं ड्रग कंट्रोलर विभाग ने भारी मात्रा में नकली दवाइयां भी बरामद की हैं। वहीं दवाइयों से भरी एक गाड़ी को भी विभाग ने अपने कब्जे में लिया है। मामले की भनक लगते ही इस फर्जी फार्मा कंपनी (Fake Pharma Company) का प्रबंधक पंजाब निवासी फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने इस कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस आर्य फार्मा कंपनी पर कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी का प्रबंधक गौरव पंचाल लुधियाना का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:ऊना के इस्पात उद्योग पर लगा 9.47 करोड़ जुर्माना, फर्जी बिल का है मामला
जानकारी देते हुए राज्य ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह ने बताया कि बद्दी की थाना पंचायत के धर्मपुर गांव में खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी पर ड्रग कंट्रोलर विभाग को वहां नकली दवाइयां (Fake Medicines) तैयार करने और उन्हें बेचने का शक था। हालांकि कंपनी के पास खाद्य उत्पाद बनाने का लाइसेंस था, लेकिन कंपनी अंदर नकली दवाएं बनाने और उन्हें बेचने का काम कर रही थी। शक के आधार पर विभाग ने रेकी के लिए एक टीम तैयार की और इस टीम को कंपनी पर नजर बनाए रखने को कहा। इसी बीच गुरुवार को कंपनी से एक गाड़ी निकली, जिसे टीम ने बरोटीवाला में रोक लिया। गाड़ी में दवाइयां निकलीए जो कि पार्क फार्मा कंपनी के नाम से थीं। चालक से पूछताछ की गई तो वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता पाया।
वहीं ड्रग विभाग की दूसरी टीम ने जब कंपनी में दबिश दी तो उन्हें वहां पर तीन कंपनियों के नाम पर तैयार की गई दवाईयां मिली। कंपनी प्रबंधक के पास दवाइयां बनाने का लाइसेंस नहीं था। वह फर्जी तरीके से दूसरी तीन कंपनियों के नाम से नकली दवाइयां बना रहा था। राज्य ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि कंपनी प्रबंधक को जांच में शामिल होने के लिए सूचना दी है। वहीं जांच टीम ने कंपनी को सील कर दिया और गाड़ी को भी दवाईयांे के साथ अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने नकली दवाइयां बनाने पर फर्जी फार्मा कंपनी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group