-
Advertisement
हिमाचल में पांव पसार रहा नशा: बॉर्डर पर लाखों रुपए के हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
शिमला। हिमाचल (Himachal) में नशे का कारोबार (Drugs) लगातार अपना पांव पसारता जा रहा है। आए दिन पुलिस (Police) और नशा तस्करों (Drugs Summgler) के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चला रहता है। एक तरफ जहां नशा माफिया तस्करी के नए तरीके ढूंढते रहते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस उनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए दिन रात लगी रहती है। इसी क्रम में शिमाल पुलिस को नशा माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।
यह भी पढ़ें: बंदूक साफ कर रहा था,चल गई गोली-गंभीर हालत में करना पड़ा शिमला रेफर
55 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
चंडीगढ़ से सटे मनीमाजरा के एक युवक को चिट्टे की तस्करी के आरोप में शिमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कार से शिमला आ रहा था। तभी वाहन चेकिंग के दौरान उसकी कार से पुलिस ने 55 ग्राम चिट्टे की बरामदगी की। बालूगंज के समीप पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट ने जब कार को तलाशी के लिए रोका, तो पुलिस को चालक की सीट के नीचे से चिट्टा बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मनीमाजरा निवासी 30 वर्षीय अक्षय कुमार के रूप में हुई है। बरामद हेरोईन की कीमत लाखों में बताई जा रही है। मामले पर शिमला पुलिस का कहना है कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से तस्करी को लेकर पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जाएगी।