-
Advertisement
शिमला के नेरवा में पुलिस को देख भागा नशा तस्कर ढांक से गिरा, गई जान
नेरवा। हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) जिले के नेरवा में प्रतिबंधित दवाइयों के साथ पकड़े गए व्यक्ति की ढांक में गिरकर मौत हो गई। युवक ने पुलिस के डर से भागने की कोशिश की और अंधेरा होने के चलते वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। मामला हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर पुलिस बैरियर फेडिज का है। पुलिस (Police) ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब पौने दस बजे पुलिस की टीम ने एक कार को तलाशी के लिए रोका। थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर 14 शीशियां प्रतिबंधित दवाइयों (Restricted Medicines) की मिलीं।
यह भी पढ़ें: 12वीं के छात्र ने लगाया फंदा, मछली पकड़ने गया बुजुर्ग नदी में गिरा, दोनों की गई जान
इसी बीच कार चालक (Car Driver) ने भागने की कोशिश की। अंधेरा होने के कारण व्यक्ति ढांक में गिर गया। पुलिस ने ढांक से निकाल कर उसे नेरवा (Nerwa) अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त सद्दाम पुत्र अब्दुल, निवासी तरषाणु, तहसील नेरवा के रूप में हुई है। इसी कार में एक पुरुष, एक महिला और उनका बच्चा भी सवार था। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि विकासनगर से कार में लिफ्ट ली थी। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group