-
Advertisement
सीएम जयराम के ऊना आने पर ये किसने डाला खलल, जानने के लिए करें क्लिक
ऊना। हिमाचल में बिगड़े मौसम (Bad Weather) ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के ऊना दौरे (Una Tour) में खलल डाला है। शिमला में मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर (Helicopter)नहीं उड़ पाया। इसके बाद पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Panchayati Raj Minister Virendra Kanwar) ने ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन व शिलान्यास किए।
यह भी पढ़ें: Breaking:हिमाचल पुलिस ने दिल्ली में नाइजीरियन से पकड़ी 30 करोड़ की हेरोइन
इसके बाद सीएम जयराम ने ऑनलाइन कुटलैहड़ में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद पुलिस ग्राउंड झलेड़ा में पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इसमें 245 ग्राम पंचायतों के सभी नवनिर्वाचित प्रधान उपप्रधान वार्ड मेंबर पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहेंगे। इस दौरान भी सीएम जयराम ऑनलाइन जुड़े रहेंगे। जाहिर है आज सीएम जयराम को ऊना आना था और यहां पर करोड़ो के उद्घाटन शिलान्यास करने के साथ कोटला कलां में आयोजित धार्मिक सम्मेलन में शिरकत करनी थी पर शिमला में बर्फबारी के चलते उनका हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पाया।
वीरेंद्र कंवर ने सीएम जयराम ठाकुर का दौरा रद्द होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के चलते सीएम का हेलीकॉप्टर शिमला से उड़ान नहीं भर सका। जिसके चलते जिला के तमाम शिलान्यास और लोकार्पण वर्चुअल किए गए हैं। सीएम के ऊना दौरे के दौरान कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के थाना कला में जनसभा का भी आयोजन किया गया था। इस जनसभा को भी सीएम ने वर्चुअली शिमला से ही संबोधित किया।