-
Advertisement
कोरोना महामारी से जंग को सेना की तैयारी, संक्रमण के मामलों में मामूली कमी
कोरोना महामारी से भारत के बिगड़ चुके हालात के मद्देनजर सेना (Army)ने युद्व स्तर (War Level)पर अपनी तैयार कर ली है। ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए सेना ने बाकायदा प्लान तैयार किया है। चूंकि भारत में दिल दहलाने वाले हालात पर डब्ल्यूएचओ (WHO)ने भी चिंता जताई है। ये अलग बात है कि बीते सप्ताह से लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों में बीते 24 घंटों में मामूली कमी दर्ज हुई है। हालांकि,हालात ठीक नहीं हैं,लेकिन संक्रमण के नए मामलों में मामूली कमी आना भी राहत की बात कही जा सकती है। बीते 24 घंटों में 3 लाख 20 हजार 435 नए मामले दर्ज हुए हैं तो 2764 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके साथ ही कोरोना से कुल मौतों की संख्या एक लाख 97 हजार 880 पहुंच गई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus)के 28 लाख 82 हजार 513 एक्टिव मामले हैं।
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन लेवल जानने के लिए नहीं है बाहर जाने की जरूरत, घर बैठे चुटकी में ऐसे जाने
बीत गए सोमवार को महाराष्ट्र में नए मामलों में कमी दर्ज हुई है,जबकि दिल्ली में तांडव जारी है। दिल्ली (Delhi) में सोमवार को कोरोना से रिकॉर्ड 380 लोगों की जान गई है। वहीं,दिल्ली में कोरोना के 20 हजार 201 एन मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी गिरकर 82.6 प्रतिशत रह गई है। देश के ताजा हालात पर डब्ल्यूएचओ ने भी चिंता जाहिर की है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस (WHO Director General Tedros Adhanom Gebreyes) ने भारत में कोरोना वायरस के हाल में तेजी से बढ़े मामलों को दिल दहलाने वाला बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कई ऑक्सीजन मशीनों समेत भारत में अहम सामग्री की आपूर्ति की है।