-
Advertisement
भारत बंद : प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बीच एसडीएम को भी पड़ गए डंडे, देखें वीडियो
Bharat Bandh : देशभर में बुधवार को भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान हुआ है। ऐसे में कई जगह आरक्षण मुद्दे पर प्रदर्शन (Demonstration on Reservation Issue) कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज भी चल रहा है। इसी बीच पटना से एक ऐसा मामला सामने आया जहां, प्रदर्शनकारियों के हंगामे को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज (Lathicharge) करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने गलती से एसडीएम (SDM) को भी लाठीचार्ज के दौरान पीट दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।
एसडीएम को घेरकर चलते नजर आए पुलिस कर्मी
दरअसल, भारत बंद के दौरान देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन (Protests) हो रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना में बंद समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान पुलिस की लाठी एसडीएम (SDM) पर भी पड़ गई। इसके बाद सभी पुलिसकर्मी एसडीएम को घेरकर चलते हुए नजर आए। यह घटना तब हुई जब पुलिस बंद समर्थकों को काबू में करने की कोशिश कर रही थी।
इसलिए आज बंद है भारत
गौर हो, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के SC-ST आरक्षण में क्रिमीलेयर और उपवर्गीकरण के फैसले के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ मोर्चा ने आज भारत बंद बुलाया है। उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कई मांगों की एक लिस्ट भी जारी की है। इस भारत बंद को कई राजनीतिक संगठनों का भी समर्थन हासिल है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था, जिसमें कहा गया था कि सभी अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) समान वर्ग में नहीं आते हैं। कुछ जातियां दूसरों की तुलना में अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। अदालत ने सीवर की सफाई करने वाले और बुनकर का काम करने वाले समुदायों का उदाहरण दिया, जो दोनों ही SC श्रेणी में आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ समुदाय अधिक पिछड़े हो सकते हैं।
नेशनल डेस्क।