-
Advertisement
चंबा में सीएम के संबोधन के दौरान पंडाल में सांप निकला तो क्या हुआ जानिए
चंबा। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) चंबा में साइंस म्यूजियम की शुरुआत में जैसे ही संबोधित करने लगे तो उसी दौरान पंडाल में सांप (Snake) निकल आया। सांप के निकलने पर पंडाल में मौजूद छात्रों में अफरा-तफरी पैदा हो गई। इसके बाद कुछ ही पलों में वन विभाग के कर्मचारियों (Forest Department Employees) ने सांप को पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया। इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने अपना संबोधन जारी रखा। उन्होंने कहा कि देश में 75 साइंस म्यूजियम बनेंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के चंबा में पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे में बदलाव, 13 को आ सकते हैं पीएम
वहीं चंबा जिला में यह पहला साइंस म्यूजियम (Science Museum) बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खोला गया है। यह विद्यालय सन 1863 में खोला गया था। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह विद्यालय ऐतिहासिक है। यानी कि मेरे दुनिया में आने से 102 वर्ष पहले ही यह बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुल चुका था। उन्होंने कि चंबा में साइंस म्यूजियम खुलने के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि जब में 15 अगस्त 2018 में यहां आया था तो मुझे इस विद्यालय का पता नहीं था। मगर जब मैं गलियों से गुजरता हुआ इस विद्यालय तक पहुंचा तो मुझे लगा कि इस स्कूल (School) का अपना एक अलग महत्व है। यह विद्यालय छात्रों का भविष्य निर्माण कर उन्हें काबिल नागरिक बना रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group