-
Advertisement
कंडाघाट की सड़कों पर पहली बार दौड़े ई-रिक्शा, RTO से 18 परमिट जारी
नरेंद्र कुमार/सोलन। सोलन के कंडाघाट (Kandaghat In Solan) की सड़कों पर पहली बार ई-रिक्शा (E-Rickshaw) दौड़े हैं। आरटीओ ने अभी तक 18 ई-रिक्शा का परमिट जारी किया है। इससे बेरोजगारों को कमाई के मौके मिले हैं। साथ में आम लोगों को भी आवाजाही (Commutation) का सस्ता और प्रदूषण रहित साधन मिल गया है। ई-रिक्शा के लिए बेरोजगारों को करीब 70 फीसदी तक सब्सिडी (Subsidy) मिली है। आरटीओ से ये परमिट कंडाघाट सब डिवीजन के लिए जारी हुए हैं। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से उन्हें कमाई का अच्छा अवसर मिला है। पुनीत शर्मा ने कहा कि कंडाघाट में अभी तक 7 ई-रिक्शा आ चुके हैं। कंडाघाट और उसके आसपास प्रायवेट वाहन सवारियों से अनाप-शनाप किराया वसूलते हैं। अब लोगों को उससे निजात मिल जाएगी।
केंद्र से 20 और राज्य से 50 फीसदी सब्सिडी
पुनीत का कहना है कि ई-रिक्शा लेने पर केंद्र सरकार से 20% तक की सब्सिडी शोरूम से मिलती है। हिमाचल सरकार भी ई-रिक्शा चालकों को 50% तक की सब्सिडी दे रही है। इस योजना में दिव्यांग व्यक्तियों (Disabled Person) को भी शामिल किया गया है। एक बार चार्ज करने पर ई-रिक्शा 150 किलोमीटर तक चलती है। इससे ईंधन के रूप में बेरोजगारों को अच्छी-खासी बचत हो जाती है।