- Advertisement -
भारत में यूबॉन (Ubon) ने अपने नए वायरलेस इयरबड्स (Wireless Earbuds) लॉंच किए हैं। ये इयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे का प्लेबैक (Playback) देंगे, जबकि 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम (Stand-by Time) देंगे। ये इयरबड्स एक इन-बिल्ट माइक के साथ आते हैं, जो कि चलते-फिरते क्रिस्टल क्लियर ऑडियो देता है।
यूबॉन के इस नए इयरबड्स का नाम BT-350 एयर शार्क ट्रूली वायरलेस इयरबड्स है, जिसकी कीमत 3,999 रुपए है और इसमें 6 महीने की वारंटी दी गई है। इयरबड्स ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इन इयरबड्स में शोर को कम करने वाले फीचर के साथ बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस भी मिलेगा। इतना ही नहीं इयरबड्स में के फिट डिजाइन के चलते ये इयरबड्स जॉगिंग करते समय भी नहीं गिरेंगे और हाई-फाई साउंड क्वालिटी देंगे।
ये नए ईयरबड्स टाइप-सी फास्ट चार्जिंग से लैस हैं। इयरबड्स को स्टीरियो मोड में सुनने, म्यूजिक सुनने और कॉल रिसीव करने के लिए मोनोपॉड के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें प्लेलिस्ट को कंट्रोल करने, सिरी और गूगल असिस्टेंट जैको ट्रिगर करने के लिए टच कंट्रोल फीचर के साथ डुअल माइक सपोर्ट मिलता है। वहीं, ऑटो-पेयरिंग के बाद इन इयरबड्स को अलग से इस्तेमाल किया जा सकता है।
- Advertisement -