-
Advertisement
भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही, 53 लोगों की मौ#त- भारत समेत पांच देशों में डोली धरती
Earthquake in Tibet: भारत समेत 5 देशों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है। भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही तिब्बत (Tibet) में मची है, जहां 53 लोगों की मौत ( 53 People died) हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। तिब्बत के बड़े शहरों की दर्जनों इमारत जमींदोज हो गईं, राहत-बचाव का काम लगातार जारी है। भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। भारत में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
बिजली के खंभे और पेड़ हिलते हुए देखे गए
भूकंप के झटके नेपाल( Nepal) में भी महसूस किए गए। लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर की तरफ भागे। नेपाल के कई जिलों में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। काठमांडू के लोग काफी दहशत में आ गए। सड़क पर बिजली के खंभे और पेड़ हिलते हुए देखे गए।। एक रिपोर्ट के अनुसार, सुबह सात बजे के आसपास एक घंटे के भीतर कम से कम छह बार चार से पांच तीव्रता वाले भूकंप के झटके दर्ज किए गए। हालांकि, नेपाल पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि अब तक उन्हें किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
नेशनल डेस्क