-
Advertisement
हिमाचल: इस जिला में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.4 रही तीव्रता
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गई है। क्षेत्र के किसी भी हिस्से से भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल के इस जिला में भूकंप के लगे झटके, जाने रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 11.14 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर आ गए। गनीमत रही कि भूकंप से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, इससे पहले जिला मंडी में सुबह 3.13 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूंकप की तीव्रता 2.9 आंकी गई है। डिला मंडी में भूकंप का केंद्र जमीन से 11 किलोमीटर नीचे था।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस महीने आठ बार भूकंप आया है। प्रदेश की राजधानी शिमला में 4 नवंबर को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 2.4 व 2.5 आंकी गई थी और 7 नवंबर को भूकंप की तीव्रता 2.5 आंकी गई थी। वहीं, जिला चंबा में 13 नवंबर को आधी रात को भूंकप आया था, जिसकी तीव्रता 2.7 आंकी गई थी। जिला किन्नौर में 9 नवंबर को शाम करीब 4.27 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 4.4 आंकी गई थी। जबकि 3 नवंबर को रात को करीब 11.56 मिनट पर किन्नौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 2.2 आंकी गई थी।