-
Advertisement
हिमाचल के इस जिला में भूकंप के लगे झटके, जाने रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता
किन्नौर। हिमाचल के किन्नौर (Kinnaur) जिला में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप मंगलवार शाम करीब 4:27 बजे हुआ। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार प्रदेश के किन्नौर जिला में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप से किसी तरह को कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस जिला में ट्रैकिंग पर लगाई रोक, डीसी ने जारी किए ये नए आदेश
बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। भूकंप की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन पुलिस अलर्ट (Alert) हो गए हैं। बता दें कि हिमाचल में पिछले समय से प्राकृतिक आपदाओं की भरमार रही। कही भूस्खलन तो कहीं अचानक बढ़े जलस्तर ने भारी तबाही मचाई है। जिसके चलते अब लोग हल्का से भूकंप आने पर भी सहम जाते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group