-
Advertisement
अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 1000 लोगों की गई जान, 1500 से ज्यादा घायल
ये भी पढ़ें-हिमाचल: भारी बारिश से आए मलबे में दबे वाहन, यातायात व्यवस्था हुई प्रभावित
देश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, दक्षिणी अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसमें कम से कम 1000 लोग मारे गए हैं। भूकंप का केंद्र राजधानी काबुल के दक्षिण में खोस्त शहर से लगभग 44 किमी दक्षिण-पश्चिम में था।
तालिबान प्रशासन के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि अधिकांश मौतों की पुष्टि पड़ोसी प्रांत पक्तिका में हुई, जहां 1000 लोग मारे गए और 1500 घायल हुए।
वहीं,सरकारी न्यूज एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि खोस्त प्रांत के सपारी जिले में आए भूकंप में कम से कम 1000 लोगों की मौत हो गई और 1500 से अधिक लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान (Afghanistan) के आर्थिक मामलों के उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर भूकंप के कारण हुए नुकसान पर दुख व्यक्त किया और शोक संवेदना संदेश जारी किया।