-
Advertisement
इन दो कारणों से राजस्थान में बदली चुनाव की तारीख; अब 25 नवंबर को होगा मतदान
नई दिल्ली। राजस्थान में इस बार होने वाली 50 हजार से ज्यादा शादियों (Marriages) और 23 नवंबर को पड़ रहे देवउठनी एकादशी (Dev Uthni Ekadashi) को देखते हुए मतदान की तारीख बदलकर 25 नवंबर कर दी है। पहले राज्य में 23 नवंबर को मतदान (Election Date Changed) होना था। चुनाव आयोग ने बुधवार शाम कहा कि कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने मतदान का तारीख बदलने की अपील की थी। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने वोटिंग की डेट को बदलने का फैसला लिया है।
राज्य की 200 सीटों पर वोटिंग और काउंटिंग (Voting And Counting) के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान में आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) लागू कर दी गई है, जिसे चुनाव पूरा होने के बाद हटाया जाएगा। राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राजस्थान में 23 की जगह 25 नवंबर को चुनाव होंगे। साथ ही तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।
देवउठनी पर रहता है शादियों का अबूझ मूहूर्त
बता दें कि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है, जिसे देवउठनी भी कहा जाता है। इस दिन शादी करना अच्छा माना जाता है और लोग बिना किसी मुहूर्त को देखे ही शादी करते हैं। राजस्थान में देवोत्थान एकादशी के मौके पर 50 हजार से अधिक शादियों का अनुमान है। यही वजह है कि मतदान की तारीख ही बदलने की मांग हो रही थी। बीजेपी से पाली के सांसद पीपी चौधरी ने भी चुनाव आयोग (ECI) को लेटर लिखकर चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी। देव उठनी एकादशी और शादियों का हवाला देकर उन्होंने भी 23 से दो दिन पहले या बाद में मतदान की मांग की थी। अब चुनाव आयोग ने उठ रही इस मांग को मानते हुए शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। हालांकि नतीजे की तारीख वही रहेगी और 3 दिसंबर को ही वोटों की गिनती होगी।