-
Advertisement
ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के घर पर पड़ी ED की रेड
लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने बुधवार को अपने ही पूर्व डिप्टी डायरेक्टर (Deputy Director) सचिन सावंत (Sachin Sawant) के लखनऊ स्थित घर पर छापा मारा है। उनके अपार्टमेंट से टीम ने कई दस्तावेज, बैंक खाते से जुड़ी डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कब्जे में लिया है। ईडी की टीम सावंत गिरफ्तार कर मुंबई ले गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें कोर्ट में पेश करना है। सावंत जब मुंबई (Mumbai) में ईडी थे, तब उन पर एक हीरा कंपनी से 500 करोड़ रुपए की वसूली का आरोप लगा था।
आईआरएस अधिकारी सचिन सावंत वर्तमान में लखनऊ (Lucknow) में ही तैनात हैं। वह सीमा शुल्क और जीएसटी के लिए काम कर रहे हैं। सावंत काफी समय से ED के रडार पर थे। भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों को लेकर ईडी टीम मुंबई से लखनऊ पहुंची। ईडी टीम ने शालीमार वन वर्ल्ड स्थित सावंत के आवास पर छापेमारी की। देर तक चले अभियान में ईडी टीम ने कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। इसके साथ ही बैंक से जुड़ी डिटेल भी जुटाई। ईडी ने सावंत के घर से बरामद सभी चीजों को अपने कब्जे में लेकर साथ ले गई है। टीम ने सचिन सावंत को भी गिरफ्तार कर लिया है और मुंबई के लिए रवाना हो गई है। ईडी की टीम ने उनके मुंबई स्थित आवास पर भी छापेमारी कर चुकी है।
यह भी पढ़े:17 साल से फर्जी दस्तावेजों पर महिला कर रही थी सरकारी नौकरी, विजिलेंस ने किया पर्दाफाश