- Advertisement -
नई दिल्ली। वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक (Yes Bank) के पूर्व एमडी राणा कपूर के घर पर छापेमारी कर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल परवर्तन निदेशालय उन्हें मुंबई (Mumbai) दफ्तर में लेकर आया है वहां उनसे वहां उनसे लगातार पूछताछ हो रही है। मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) से संबंधित मामले में उनपर मामला दर्ज किया गया है। राणा कपूर के घर और उनके कई ठिकानों पर भी पिछले कई घंटे से छापेमारी की जा रही है।
बता दें, करीब 13 महीने पहले ही राणा कपूर ने यस बैंक के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। राणा से अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इस पहले शुक्रवार रात भी उनसे पूछताछ की जा रही थी। उनसे डीएचएफएल (DHFL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी पूछताछ की जा रही है। ईडी (ED) की टीम उनसे इन दोनों ही मामलो पर पूछताछ कर रही है। गौर हो, वित्तीय संकट से जूझ रहे रिजर्व बैंक ने 30 दिन के लिए यस बैंक के बोर्ड की कमान अपने हाथ में ले ली है। बैंक की इस हालत का जिम्मेदार बन के फाउंडर, पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राणा कपूर को ही बताया जा रहा है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के साथ ही बड़े व्यापारियों को कर्ज देकर उसे वसूलने की प्रक्रिया को अपने हिसाब से पूरी करने का भी आरोप है।
- Advertisement -