-
Advertisement
दिल्ली शराब घोटाला मामलाः ईडी की बड़ी कार्रवाई, देशभर में 40 जगहों पर हो रही छापेमारी
दिल्ली के शराब घोटाले के मामले( Delhi Liquor Scam Case) में ईडी ने आज बड़ी कार्रवाई की है। हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत देश भर में 40 ठिकानों पर इस मामले को लेकर छापेमारी हुई है। अकेले हैदराबाद में ही 25 जगहों पर रेड डाली गई है। इसी केस में ईडी( ED) आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ करने वाली है। गुरुवार को ही सीबीआई की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने सत्येंद्र जैनसे पूछताछ की इजाजत दी थी। कोर्ट ने आदेश दिया है कि जैन से तिहाड़ जेल में ही पूछताछ की जाए, जहां वह बंद हैं। उससे पहले एजेंसी ने यह बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब नीति( Liquor Policy in Delhi) में हुई धांधली को लेकर ईडी की इसके पहले भी छापेमारी हो चुकी है। इससे पहले 6 सितंबर को ईडी ने इस मामले में दिल्ली और अन्य शहरों में 35 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें- दलेर मेहंदी को HC से मिली बड़ी राहत, तीन साल की सजा हुई सस्पेंड
इस केस की जांच में सीबीआई ( CBI)भी जुटी है और उसने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर और बैंक लॉकर भी की जांच की थी। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच बीते कई दिनों से टकराव तेज है। एक तरफ आम आदमी पार्टी इस मामले को गलत बताते हुए बीजेपी पर जबरदस्ती घेरने का आरोप लगा रही है तो वहीं भगवा दल का कहना है कि एक्साइज पॉलिसी में कारोबारियों को कमीशन देने का घोटाला किया गया है।