-
Advertisement
ED दफ्तर पहुंची सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका भी हैं साथ
नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से फिर पूछताछ करेगा। सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए दिल्ली में ईडी कार्यालय पहुंची गई हैं। इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें-National Herald Case: राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, तीन घंटे पहले राउंड में हुए सवाल-जवाब
सोनिया गांधी के पेश होने से पहले दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के पूरे लुटियंस जोन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। सोनिया गांधी सुबह 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित प्रवर्तन भवन यानी ईडी कार्यालय पहुंची। जांच एजेंसी के मुख्यालय और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, साथ ही अतिरिक्त पुलिस दल भी तैनात किए गए हैं। पुलिस हर वाहन की चेकिंग भी कर रही है और एपीजे अब्दुल कलाम रोड की ओर जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि विशेष इंतजामों के चलते दोपहर 2 बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर भारी ट्रैफिक आवाजाही रहेगी।
इससे पहले ईडी ने सोनिया गांधी से 21 जुलाई से घंटों पूछताछ की थी। शुरुआत में उन्हें 25 जुलाई को फिर से पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनके अनुरोध पर इसे बदलकर 26 जुलाई कर दिया गया। मंगलवार को अपर निदेशक मोनिका शर्मा के नेतृत्व वाली टीम कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ करेगी। 21 जुलाई को उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थे। सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी से वही सवाल पूछे गए, जो राहुल गांधी से पांच दिनों की पूछताछ के दौरान पूछे गए थे।