-
Advertisement
दिल्ली शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाईः पंजाब, दिल्ली , हैदराबाद सहित 35 जगहों पर रेड
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ‘शराब नीति’ के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज भी छापेमारी की है। दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद समेत देशभर के कुल 35 जगहों पर ये छापेमारी चल रही है। मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इससे पहले सितंबर में ईडी ने छापेमारी के बाद शराब कारोबारी समीर महेंद्रू समेत दो को गिरफ्तार किया था.। इन राज्यों में शराब व्यवसायियों, वितरकों और आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। ईडी की कार्रवाई तड़के शुरू हुई, जब एजेंसी की टीमों को मुख्यालय से छापेमारी वाले स्थानों के लिए निकलते देखा गया।
यह भी पढ़ें- इन कफ सिरप के इस्तेमाल से 66 बच्चों की गई जान, WHO ने जारी किया अलर्ट
शराब नीति मामले में ही गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (AAP) के संचार प्रभारी और कारोबारी विजय नायर को कल (गुरुवार) ही दिल्ली की एक अदालत ने दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने नायर को गिरफ्तार किया था, जिसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी एक आरोपी हैं। वहीं ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई/ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए इतनी कोशिश की जा रही है। लेकिन कुछ नहीं मिल रहा, क्योंकि कुछ किया ही नहीं। केजरीवाल ने कहा कि अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?