-
Advertisement
हिमाचल के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू अस्पतालों में ईडी की दबिश
ED Raid in Himachal: प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) की टीमों ने आयुष्मान भारत योजना में धांधली के आरोपों को लेकर बुधवार सुबह हिमाचल( Himachal) के कई अस्पतालों में छापेमारी की। ईडी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर दिल्ली, चंडीगढ़ सहित हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू के करीब 19 स्वास्थ्य संस्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई है।
आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी का मामला
मामला आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Scheme) में हुई गड़बड़ी का बताया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)की टीम में केवल अस्पताल परिसरों में ही नहीं बल्कि इस इनके संचालकों के निवास पर भी दबिश दी है। इस छापेमारी में आयुष्मान योजना से जुड़े हुए कई दस्तावेजों को भी प्रवर्त्तन निदेशालय द्वारा खंगाले जा रहे है।