-
Advertisement
पंजाब: CM चन्नी के करीबी रिश्तेदार समेत 10 जगहों पर ED की छापेमारी
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) के मामले में ईडी द्वारा सीएम चन्नी के भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें-वर्चुअल सुनवाई के लिए मोबाइल के बजाए कंप्यूटर का हो इस्तेमाल- सुप्रीम कोर्ट
ईडी ने सीएम चन्नी के भतीजे के ठिकाने के अलावा 9 और जगहों पर छापेमारी की है। ईडी की ये छापेमारी मंगलवार सुबह से जारी है। ये छापेमारी मोहाली समेत अनेक स्थानों पर चल रही है। ईडी की ये कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है। जानकारी के अनुसार, मोहाली में होमलैंड सोसाइटी (Homeland Society) के जिस मकान पर छापेमारी की जा रही है, वह घर सीएम चन्नी की पत्नी के भाई यानी सीएम चन्नी के साले का लड़की है। हालांकि, ईडी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। बता दें कि सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी है का साल 2018 में भी रेत खनन मामले में नाम आया था जब ईडी ने कुदरत दीप सिंह के खिलाफ रेत खनन का पर्चा किया था।
होमलैंड सोसायटी के मैनेजर ने कहा, ईडी की टीम सीआरपीएफ को अधिकारियों के साथ सुबह 8 बजे से यहां आई हुई है। अधिकारियों ने हमें बताया कि टावर 5, 53 नंबर में जाना है। उन्होंने बताया कि सभी लोग अभी अंदर हैं और भूपिंदर सिंह हनी यहां किरायेदार है और मकान किसके नाम पर है इस बात की उनको कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में अवैध बालू खनन और बालू माफिया का मुद्दा अहम है। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 फरवरी, 2022 को होगी।