- Advertisement -
धर्मशाला। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Chairman, Board of Education Dr. Suresh Kumar Soni) ने आज मैट्रिक कक्षा के मेरिट लिस्ट में शीर्ष 10 स्थानों पर रहे छात्रों तथा जमा दो कक्षा के कला संकाय में मेरिट लिस्ट में शीर्ष 10 स्थानों पर रहे परीक्षार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से बातचीत की। अध्यक्ष ने इन परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपने निष्ठा, लग्न और श्रम के साथ परीक्षा देकर मेधावी सूची में अपना स्थान बनाया है, जिसके लिए आपके शिक्षक और अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दें कि मार्च 2020 में संचालित की गई नियमित परीक्षार्थियों की मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिक कक्षा की मेरिट लिस्ट में शीर्ष 10 स्थानों पर 37 परीक्षार्थी रहे, जिनमें 14 छात्र तथा 23 छात्राओं ने अपना स्थान बनाया है। बोर्ड द्वारा जारी जमा दो कक्षा की मेरिट संकाय वार लिस्ट में शीर्ष 10-10 स्थानों पर कला संकाय में 26, वाणिज्य में 23 तथा विज्ञान संकाय में 34 परीक्षार्थी रहे हैं। मेरिट लिस्ट में 65 छात्राओं और 18 छात्रों ने अपना स्थान बनाया है।
- Advertisement -