-
Advertisement
हिमाचल: सरकारी स्कूलों में तैनात यह शिक्षक होंगे नियमित, मांगा रिकार्ड
शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अनुबंध आधार (Contract Basis) पर तैनात शिक्षकों को नियमित (Regular) किया जाएगा। यह वह शिक्षक (Teacher) होंगे जो अपना दो साल का अनुबंध सेवाकाल पूरा कर चुके हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को इस बावत निर्देश जारी कर दिए है। आदेशों में 31 मार्च, 2022 को दो साल का अनुबंध सेवाकाल (Contract Period) पूरा कर रहे टीजीटी का ब्योरा भेजने को कहा है। उपनिदेशकों को पांच अप्रैल तक निर्धारित प्रपत्र पर इन शिक्षकों की जानकारी अनिवार्य शैक्षिक, प्रोफेशनल योग्यता प्रमाणपत्र, डिग्री व चरित्र प्रमाणपत्र, वर्क एंड कंडक्ट प्रमाणपत्र के साथ निदेशालय को भेजना होगा।
यह भी पढ़ें:गोविंद सिंह ठाकुर बोले: हिमाचल के स्कूलों में भरे जाएंगे जेबीटी और डीएलएड के पद
वहीं, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने जल्द कार्रवाई के लिए निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. पंकज ललित का आभार व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों से इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। पुंडीर ने कहा कि शिक्षा निदेशक ने दो साल का अनुबंध सेवाकाल पूरा कर रहे शिक्षकों का डाटा (Data) सभी जिलों से मंगवाने का काम शुरू कर दिया है। 21 मार्च को महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने निदेशक से इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का आग्रह किया था। पुंडीर ने कहा कि सरकार प्रदेश के सभी कर्मचारियों के अनुबंध काल को तीन वर्ष से दो वर्ष कर चुकी है, जिससे हजारों कर्मचारियों को फायदा हो रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल सरकार ने ये 26 लेक्चरर स्कूल न्यू किए नियमित, जारी किए आदेश
इस वर्ष ऑफलाइन ही होगा निजी स्कूलों का पंजीकरण
उधरए प्रदेश के निजी स्कूलों का पंजीकरण इस वर्ष ऑफलाइन ही होगा। ऑनलाइन सिस्टम में जानकारियां अपलोड करने को लेकर पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने ऑफलाइन ही पंजीकरण करने को कहा है। हर वर्ष निजी स्कूलों को अनिवार्य तौर पर अपनी मान्यता को रिन्यू करवाना होता है। इसके अलावा पंजीकरण करवाना भी अनिवार्य किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page