- Advertisement -
धर्मशाला । कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच हिमाचल सहित देश के अन्य स्थानों पर फंसे विदेशी पर्यटकों (Foreign Tourists) को उनके देश भेजने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। इनमें हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज (McLeodganj) में फंसे हुए अमेरिका व स्पेन के पर्यटक भी शामिल हैं। शनिवार को एक अमेरिका व स्पेन के सात पर्यटकों को धर्मशाला से दिल्ली ले जाने के लिए दिल्ली स्थित स्पेन दूतावास के अधिकारियों ने आठ वाहनों का प्रबंध किया था, जिनमें बैठकर ये सभी दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली से आगे इन सभी को इनके देशों को भेजा जाएगा।
याद रहे कि 25 पर्यटकों को विशेष विमान से उनके देशों को भेजने के लिए दिल्ली स्थित स्पेन दूतावास ने विदेश मंत्रालय से आग्रह किया था। इस आग्रह को स्वीकार करते हुए विशेष विमान आज रात 8.30 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उडान भरेगा। इन में हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज के अतिरिक्त हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पठानकोट, चूरू में स्पेन के 23 व अमेरिका व ब्रिटेन का एक-एक पर्यटक भी उडान भरेगा। इससे पहले बीती 31 मार्च को मैक्लोडगंज के विभिन्न होटलों व गेस्ट हॉउसों में ठहरे 48 विदेशी पर्यटकों को भी दिल्ली भेजा गया था। मैक्लोडगंज में विभिन्न देशों के 87 विदेशी पर्यटक ठहरे हुए थे,जिनकी सूचना जिला प्रशासन ने एकत्रित की थी। उसके बाद उन्हें बारी-बारी से भेजने का बंदोबस्त चल रहा है।
- Advertisement -