- Advertisement -
कुल्लू। जिला में एक महिला की मौत के बाद उसके कोरोना (Corona) के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) पाई गई है। जानकारी के अनुसार कुल्लू के गड़सा घाटी की एक बुजुर्ग महिला को अस्पताल लाया गया था, जहां 2 दिन पूर्व उसका कोरोना सैंपल लिया गया, लेकिन महिला की बुधवार को मौत हो गई थी, जबकि कोरोना का सैंपल आज पॉजिटिव पाया गया है। महिला हार्ट (Heart) की बीमारी से पीड़ित बताई जा रही थी। डीसी कुल्लू (DC Kullu) ऋचा वर्मा ने बताया कि बीमार बुजुर्ग महिला की करोना सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी थी, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले महिला की मौत हो गई थी। महिला की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। प्रशासन अब आगामी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
- Advertisement -