-
Advertisement
चुनाव आयोग ने किया LJP के चुनाव चिन्ह को फ्रीज, उपचुनाव में पार्टी का बिगड़ा खेल
नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है। चाचा भतीजे की लड़ाई के कारण चुनाव आयोग ने बंगला छाप को फ्रीज कर दिया है। शनिवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिह्न को फ्रीज करने का फैसला लिया है। अब इस कार्रवाई के बाद पशुपति कुमार पारस और चिराग दोनों ही इस चिह्न का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
वहीं, चुनाव आयोग ने कहा कि दोनों धड़े आगामी दिनों में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए उपलब्ध चुनाव चिन्हों का प्रयोग कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने अपने निर्देश में कहा कि दोनों समूहों को ऐसे नामों से जाना जाएगा, जो वे अपने संबंधित समूहों के लिए चुन सकते हैं, जिसमें वे चाहें तो अपनी मूल पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के साथ संबंध भी शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कंगना ने की UP सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- महाराज जी का शासन जारी रहे
रामविलास पासवान के निधन के बाद छिड़ी थी जंग
मालूम हो कि लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सुप्रीमो रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी दो फाड़ हो गई है। रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस पार्टी के सांसदों के समर्थन से अध्यक्ष पद पर दावा किया था। जबकि रामविलास पासवान के बेटे और पार्टी के सांसद चिराग पासवान खुद को पार्टी का अध्यक्ष बता रहे हैं। चाचा-भतीजे के बीच हुआ ये विवाद मीडिया की सुर्खियां बना था। चाचा भतीजे की जंग में पार्टी दो फाड़ हो गई, जिसके बाद पशुपति पारस को केंद्र की मोदी सरकार में मंत्रीपद भी मिला था।
30 अक्टूबर को हैं उपचुनाव
इसके बाद बीते दिनों चिराग पासवान ने चुनावआयोग को चिट्ठी लिखकर पार्टी के चुनाव चिह्न ‘बंगला’ पर अपना दावा किया था। दरअसल, बिहार में दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। जिसे देखते हुए चिराग पासवान ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी और पार्टी के चुनाव चिह्न पर पशुपति पारस गुट के दावे को खारिज करने के लिए कहा था।