-
Advertisement
CWC मेंबर्स के लिए नहीं होंगे चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे नॉमिनेट, सुक्खू ने किया सोनिया का स्वागत
रायपुर। कांग्रेस की संचालन समिति (Steering Committee) ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के सदस्यों को मनोनीत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) अधिकृत होंगे।
विशेष विमान से रायपुर पहुंचे सोनिया व राहुल गांधी
पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बताया कि संचालन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए कि वह कार्य समिति (Congress Working Committee) के सदस्य नामित करें। मतलब कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों के लिए चुनाव नहीं होंगे। अधिवेशन में पार्टी के संविधान में संशोधन पर भी विचार किया जाएगा।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी का रायपुर, छत्तीसगढ़ में पहुंचने पर बड़ी गर्मजोशी से हुआ स्वागत ।#INCPlenaryInCG pic.twitter.com/vM0ZxGZ3Hy
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) February 24, 2023
सब्जेक्ट समिति की बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और विदेशी मामले, कृषि युवा शिक्षा, रोजगार, सामाजिक कल्याण, सशक्तिकरण के विषयों पर बात होगी। इस पर राजनीतिक प्रस्ताव (Political Resolution) भी लाया जा सकता है। वहीं अनिश्चितता की खबरों के बाद दोपहर करीब तीन बजे सोनिया गांधी व राहुल गांधी (Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, (Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu) हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया।