-
Advertisement
बिना चार्ज किए चलने वाली हैं ये Electric Cars, वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे क्या है माजरा
बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ गई है। बिना चार्ज (Without Charging) किए 1600 किलोमीटर तक चलने वाली इलेक्ट्रिक कारें (Electric Cars) भी आ गई हैं। इससे बीच रास्ते में होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है। इलेक्ट्रिक कारें बेहद किफायती (Economical) मानी जाती हैं। वन टाइम इंवेस्टमेंट के साथ ही इससे पर्यावरण (Environment) को भी कोई नुकसान नहीं होता। अभी तक इनका एक ही परेशानी वाला कारण ये था कि डिस्चार्ज होने पर इसे दोबारा चार्ज करने में 3 से 5 घंटे का वक्त लगता था। अब कुछ एक कंपनियों ने इसका भी हल ढूंढ लिया है। जिसके जरिए बिना चार्जिंग के भी सोलर कार (Solar Car) कई सौ किलोमीटर तक चलती रहेगी।
यह भी पढ़ें: हफ्ते में चार दिन ही करना होगा काम, तीन दिन मिलेगी छुट्टी !
कैलीफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी हम्बल मोटर्स ने दुनिया की पहली सोलर पावर एसयूवी (SUV) बनाई। कंपनी ने अपनी कार की छत को सोलर पैनल में बदल दिया। इस सोलर पैनल की मदद से कार को चार्ज करने की जरूरत ही नहीं रही। कार खुद ही चलते हुए चार्ज हो जाती है। Humble One कार में (Solar Roof) सोलर रूफ, इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटिंग साइड लाइट्स, पियर टू पियर चार्जिंग, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और फोल्ड आउट सोलर विग्ंस जैसे फीचर्स है।
यह भी पढ़ें: इस बार करीब 15 घंटे का होगा रमजान का पहला रोजा, जानिए सहरी और इफ्तार का समय
Aptera Motors कंपनी ने Aptera Paradigm नाम से एक सोलर इलेक्ट्रिक कार बनाई है। ये कार सूरज की रोशनी से चार्ज होती है। ये कार 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 177 किमी प्रति घंटा बताई गई है। एक बार चार्ज होने पर ये 1600 किलोमीटर तक चलेगी। इस कार को बार-बार चार्ज करने का कोई झंझट नहीं है। कंपनी ने सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार के लिए प्री-ऑर्डर सेल (Pre-Order Sale) की शुरुआत की तो 24 घंटे के भीतर ही सभी कारें बिक गईं।