- Advertisement -
शिमला। प्रॉपर्टी टैक्स जमा ना करने वालों के पास सिर्फ कल का दिन ही बचा है। पहली दिसंबर से टैक्स जमा ना करने वालों को 1 फीसदी पैनलटी (Panelty) के साथ रकम जमा करनी पड़ेगी। इसके अलावा तकरीबन 300 मकान मालिक ऐसे हैं, जो बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी टैक्स जमा नहीं कर रहें। निगम प्रशासन ने ऐसे मकान मालिकों की सूची तैयार कर दी है। नगर निगम अब इन मकान मालिकों के बिजली, पानी का कनेक्शन (Electricity, Water Connection) बंद करने की तैयारी में जुट गया है।
नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के रडार पर तकरीबन 300 ऐसे मकान मालिक हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी से पहले और बाद में टैक्स जमा नहीं कराया है। निगम टैक्स ब्रांच द्वारा इन मकान मालिकों को कई बार नोटिस देने के बाद भी रकम जमा नहीं हुई।
MC-Shimla
नगर निगम कमिश्नर आशीष कोहली ने कहा कि नगर निगम 55 हज़ार मकान मालिकों से टैक्स वसूलता है जिनमें 85% मकान मालिकों ने अपना टैक्स जमा कर दिया है, लेकिन 15% मकान मालिक ऐसे हैं जिन्होनें कई बार नोटिस (Notice) के बावजूद भी टैक्स जमा नहीं किया। इनके खिलाफ निगम प्रशासन कार्रवाई करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के टैक्स ब्रांच के सभी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी की छुट्टी के बाद वापस आ चुके हैं। नोटिस ज़ारी करने की प्रक्रिया में जुट गया है। टैक्स भुगतान न करने की स्थिति में नगर निगम प्रशासन नागरिक सुविधा भी बंद कर सकता है।
- Advertisement -