-
Advertisement
हिमाचल: रामपुर में 546 घरों में छाया अंधेरा, बिजली बोर्ड ने काटे कनेक्शन
यह भी पढ़ें:हिमाचल में एचआरटीसी खरीदेगा 350 नई डीजल और 11 वोल्वों बसें
बोर्ड ने उपभोक्ताओं को आगाह किया था कि जिन्होंने बिजली बिल जमा नहीं किया है, वह जल्द अपना बिल जमा कर दें। साथ ही काफी लंबे समय से चल रहे बकाया बिजली बिल को भी जल्द जमा करें। अब उपभोक्ताओं को कोई रियायत नहीं दी जाएगी। वहीं बिजली बोर्ड (Electricity Board) का कहना है कि अगर इस बार कोई उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं करता है तो उसकी बिजली काट दी जाएगी। इतना ही नहीं अगर भविष्य में वह मीटर के लिए अप्लाई करता है तो उसे बिजली बोर्ड का डिफॉल्टर होने पर आसानी से बिजली मीटर नहीं मिलेगा। बिजली विभाग ने पहले ही दिन रामपुर उपमंडल (Rampur Sub Division) के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बिल की अदायगी ना करने वाले 546 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए हैं। blesa विद्युत अनुभाग रामपुर 1 के 156 और विद्युत अनुभाग रामपुर 2 में 200, झाकड़ी के 110, नोगली और डंसा के 80 कनेक्शन काट दिए गए हैं। दिसंबर में अभी तक लगभग सभी उपभोक्ताओं को बिल वितरण कर दिए गए हैं।
बिजली बोर्ड ने फिर से उपभोक्ताओं को 2 दिन का समय दिया है। अगर 2 दिन के भीतर बिजली बिल जमा नहीं हुए तो फिर से बिजली मीटर काटने की मुहिम को चलाया जाएगा। रामपुर बिजली बोर्ड के एसडीओ (SDO) प्रदीप नेगी ने कहा कि जो बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई करते हुए 546 कनेक्शन काटे गए हैं। अगर उपभोक्ताओं को रवैया नकारात्मक रहता है तो आगे भी कनेक्शन काटे जाएंगे।