-
Advertisement
बिजली बोर्ड कर्मियों को पहली बार सैलरी में हुई देरी, कर्मचारियों का प्रदर्शन
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड (HPSEBL) के कर्मचारियों ने महीने की एक तारीख को सैलरी (No Salary) न मिलने पर बुधवार को सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। शिमला में बोर्ड के मुख्यालय (Board HQ) पर कर्मचारियों ने 52 साल में पहली बार सैलरी मिलने में हुई देरी और कर्मचारियों को अभी तक ओपीएस (OPS) का लाभ न मिलने पर विरोध जताते हुए चेतावनी दे दी। कर्मचारियों ने सरकार को फरवरी तक ओपीएस बहाल करने और बोर्ड में स्थायी एमडी (Permanent MD) की नियुक्ति करने का अल्टेमेटम दिया है, वरना बड़ा ओदालन हो सकता है। बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस के बाहर हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी और इंजीनियर ज्वॉइंट फ्रंट के सहसंयोजक हीरालाल ने बताया कि कर्मचारियों को पहली बार सैलरी मिलने में देरी हुई है। 3 जनवरी होने पर भी सैलरी नहीं मिली है, जो बीते 52 साल से महीने की एक तारीख को मिलती रही है।
बोर्ड को स्थायी एमडी मिले
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में ओपीएस (OPS) बहाल कर दी है, लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारी अभी तक इससे वंचित हैं। मुफ्त की बिजली (Free Electricity) देने के सरकार के फैसले और बोर्ड के कुप्रबंधन (Mismanagement) चलते बिजली की हालत खस्ता है। बोर्ड में एमडी की स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है। डबल चार्ज के कारण वर्तमान एमडी बिजली बोर्ड को समय नहीं दे पा रहे हैं, जिसके चलते कई प्रोजेक्ट लटके पड़े हैं। बिजली बोर्ड घाटे में है, इसलिए कर्मचारियों को जल्द OPS की बहाली की जाए बहाल की जाएं और एमडी की बोर्ड में स्थायी नियुक्ति की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी से कर्मचारियों को जूझना न पड़े।
खोली पावर हाउस कर्मियों ने जताया विरोध
कांगड़ा (Kangra) में शाहपुर के तहत दरीणी में खोली पावर हाउस कर्मियों ने भोजनकाल के दौरान वेतन और पेंशन की मांग को लेकर बिजली बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। कुमार हाउस में बिजली कर्मचारियों व अभियन्ताओं के जॉइंट फ्रंट (Joint Front) की बैठक इं.लोकेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें वेतन और पेंशन की तत्काल अदायगी की मांग की गई। सोलन मुख्यालय (Solan) में कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर गेट मीटिंग की। कर्मचारी स्थाई एमडी की नियुक्ति और ओपीएस बहाली की मांग भी कर रहे हैं। कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड में स्थाई एमडी की नियुक्ति करने की भी मांग की है।
मंडी में भी हुआ विरोध
मंडी में एचपीएसईबी कर्मचारी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष कनव राणा ने लगाए है। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने अपना रोष व्यक्त करने के लिए मंडी के सुंदरनगर में गेट मीटिंग की और सरकार से जल्द ही कर्मचारियों के वेतन व पेंशन को बहाल करने की मांग उठाई। इसके साथ ही यूनियन ने बिजली बोर्ड के एमडी पर कुप्रबंध के आरोप लगाए और कर्मचारी हित में उन्हें जल्द ही हटाने की मांग उठाई।