-
Advertisement

हमीरपुर: बिजली चोरी करते पकड़ा ठेकेदार, विद्युत विभाग ने वसूला जुर्माना
Last Updated on January 13, 2020 by
हमीरपुर। जिला हमीरपुर के विद्युत उपमंडल कक्कड़ के तहत बौड़ू सेक्शन में एक ठेकेदार ( Contractor)को बिजली चोरी ( stealing electricity ) करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बिजली चोरी कर विद्युत विभाग ( Electricity department) को चूना लगा रहे इस ठेकेदार पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए 16 हज़ार 711 रुपये जुर्माना किया है। ठेकेदार जावेद अख़्तर ने अपनी ग़लती मानते हुए मौक़े पर ही जुर्माना राशि जमा करवा दी है। बता दें कि विभाग के एक्सईएन केके भारद्वाज को जब इस चोरी का पता चला तो उन्होंने इस संबंध में क्षेत्र के एसडीओ सीएल शर्मा और जेई चंद्रकांत को मौक़े पर जाकर जांच करने की ड्यूटी लगाई। विद्युत उपमंडल टौणी देवी के एसडीओ सीएल शर्मा जिनके पास कक्कड़ का प्रभार भी है, ने बताया कि विभाग की तरफ से तुरंत एक्शन लेते हुए ठेकेदार जावेद अख़्तर को 16 हज़ार 711 रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया। जिसे दोषी ने ग़लती मानते हुए मौक़े पर ही भर दिया।
ऐसे हुआ खुलासा
हमीरपुर जिला के विद्युत उपमंडल कक्कड़ के बौड़ू सेक्शन में एक आउट सोर्स कर्मचारी प्रवीण कुमार लहाड़ी (रोपड़ी) गांव में कांता देवी के घर बिजली के बिल की रीडिंग और बिल देने पहुंचा तो वहां मीटर के हालात देख कर वह दंग रह गया। जबकि कांता देवी के परिवार का कोई सदस्य इस घर में नहीं रहता है। प्रवीण कुमार ने पाया कि मीटर की सील तोड़कर तारें लगा कर आगे सप्लाई ले जाई गई है। ठेकेदार की लेवर 132 केवी की ट्रांसमिशन लाइन के लिए टावर लगाने का काम चल रहा था जहां लेवर वेल्डिंग और खुदाई में इस बिजली का इस्तेमाल की जा रही थी। हालांकि ईमानदार आउटसोर्स कर्मचारी प्रवीण को डराने और धमकाने के प्रयास भी होते रहे। ठेकेदार के कुछ लोग मामला रफ़ा दफ़ा करवाने की कोशिश में भी दिखे। लेकिन आउटसोर्स कर्मचारी प्रवीण का कहना है कि मीटर की सील तोड़ी गई है और तारें लगाकर आगे सप्लाई ले जाईं गई है। यह बिजली चोरी का मामला है।