-
Advertisement

बाप जनप्रतिनिधि, बेटा #Doctor- फिर भी कर रहे थे बिजली चोरी, लगा एक लाख से भी अधिक #Fine
ऊना। बिजली की चोरी करना एक रसूखदार परिवार को महंगा पड़ गया। बिजली चोरी (Electrical theft) करने के आरोप में परिवार को एक लाख से भी अधिक का जुर्माना (Fine) लगाया गया है। जिसे देख परिवार के होश उड़ गए हैं। मामला जिला ऊना (Una) के उपमंडल अंब (Amb) के लोअर भंजाल से सटी एक पंचायत का है। यहां बिजली विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापा मारा और #बिजली चोरी का मामला रंगे हाथों पकड़ लिया। विभागीय टीम ने बिजली चोरी करने के आरोप में मकान मालिक पर 103480 रुपये भारी भरकम जुर्माना लगाया। बताया जा रहा है आरोपित मकान मालिक एक जनप्रतिनिधि है और उसका बेटा क्षेत्र के ही एक अस्पताल में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है।
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री और #CMJaiRam के बैनर से छेड़छाड़ करने वाले दो व्यक्ति पकड़े, मांगी माफी
मिली जानकारी के अनुसार जेई धर्मपाल ने अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर उक्त निर्माणाधीन घर में दबिश दी। उन्हें पता चला कि आरोपित मकान मालिक (landlord) अपनी पशुशाला में लगे बिजली के मीटर के साथ डायरेक्ट कुंडी लगाकर चोरी की बिजली से घर का निर्माण करवा रहा था। विभागीय टीम ने इस संबंध में घर के मालिक से पूछताछ कीए लेकिन वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। विभागीय टीम ने जांच में यह भी पाया गया कि बिजली चोरी करने का काम करीब दो वर्ष से चल रहा था। इस पर विद्युत विभाग (Electricity Department) की टीम ने बिजली चोरी के आरोप में आरोप में 103480 रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही इस संबंध में रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारीयों को भेज दी है।
यह भी पढ़ें: Bilaspur : बिजली के #Bill नहीं जमा करवाए तो नम्होल में कटेंगे Meter
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group