-
Advertisement
बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस पहुंचे बिजली कर्मचारी, OPS बहाली और MD को पद से हटाने की मांग
संजू/शिमला। प्रदेशभर के सैंकड़ों बिजली बोर्ड कर्मचारियों (Electricity Employees) ने गुरुवार को बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस शिमला के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और धरना दिया। कर्मचारी ओपीएस (Old Pension Scheme) बहाली और बिजली बोर्ड के MD हरिकेश मीणा को पद से हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस प्रदर्शन में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई है। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस की चुनावी गारंटी के मुताबिक, सभी विभागों में कर्मचारियों को OPS की सुविधा दी जा चुकी है। मगर, बिजली बोर्ड के सैंकड़ों कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अब तब OPS नहीं दी गई है। इसके लिए कई बार बिजली बोर्ड के कर्मचारी सड़कों पर उतरकर प्रर्दशन कर चुके हैं, लेकिन सीएम सुक्खू से इन्हें केवल आश्वासन मिला।
मांगे नहीं मानी तो होगा उग्र प्रदर्शन
वहीं, संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले होने वाले राज्य स्तरीय प्रदर्शन में प्रदेश भर से सैकड़ों कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए हैं। आज हिमाचल के ये कर्मचारी सड़कों पर उतरकर महाधरना दे रहे हैं। सीएम की घोषणा के बाद भी बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया गया है। उनका कहना है कि बोर्ड प्रबंधन इस मामले को लेकर जानबूझ कर टाल रहा है। जल्द ही वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त हो जाएगा। अगर जल्द बोर्ड में पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो न्यू पेंशन योजना में आने वाले कर्मचारियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। समिति के सह संयोजक हीरालाल वर्मा ने कहा कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बिजली कर्मी उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
इंजीयनियर लोकेश ठाकुर ने कहा कि किसी भी तरह से बिजली बोर्ड कर्मचारियों की अनदेखी और उनके साथ सौतेले व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महारैली के बावजूद सरकार नहीं जागी तो आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। हिमाचल में पेंशनर सहित विद्युत कर्मियों की संख्या चालीस हजार से ज्यादा है।