-
Advertisement

गणेश आरती के दौरान मंदिर पहुंचा हाथी, सिर झुकाकर लिया बप्पा का आशीर्वाद
सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक हाथी (Elephant) का दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों काफी वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो बेहद प्यारा है और आपका भी बार-बार इसे देखने का मन करेगा। दरअसल, गणेश आरती के दौरान एक हाथी मंदिर परिसर के अंदर आ गया और सिर झुकाकर उसने बप्पा का आशीर्वाद लिया। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी (IFS Officer Praveen Angusamy) ने इस वीडियो को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: गोरिल्ला ग्लू से ऐसे चिपके लड़की के बाल, छुड़ाने में लग गया एक महीना
Ganesha himself offering prayers in a temple. #morningvibes #shared pic.twitter.com/Cogy8Ri3a2
— Praveen Angusamy IFS 🐾 (@JungleWalaIFS) February 10, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि गणेश मंदिर में आरती चल रही है। भक्त परिसर में खड़े हैं और आरती कर रहे हैं तभी एक हाथी मंदिर में पहुंच जाता है और लोगों के बीच खड़ा हो जाता है और आरती में हिस्सा लेता है। वह घुटने टेककर आशीर्वाद लेता है और फिर खड़ा हो जाता है। किसी ने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी ने वीडियो (Video) शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गणेश खुद एक मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।’ आईएफएस ऑफिसर ने इस वीडियो को 10 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक हजारों व्यूज हो चुके हैं। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।