-
Advertisement
एलन मस्क का ऐलान: इजरायल-गाजा के हॉस्पिटल्स को दान करेंगे ‘X’ का एड रेवेन्यू
इजरायल-हमास (Israel Hamas War) के बीच चले युद्ध से दोनों ओर काफी नुकसान हुआ है। इस युद्ध में सबसे ज्यादा नुकसान गाजा के हॉस्पिटल (Hospital) अल शिफा को पहुंचा है। गाजा पट्टी में तो लोगों का जीना भी दूभर हो गया है। यहां पर रोजमर्रा की जरूरी चीजों का संकट खड़ा हो गया है। इसे देखते हुए दुनिया के मशहूर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया है कि वे ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन से मिलने वाले पैसे को गाजा और इजराइल के हॉस्पिटल्स को दान करेंगे। साथ ही युद्ध से प्रभावित गाजा में राहत कार्य कर रहे रेड क्रॉस की भी मदद करेंगे। बता दें कि अब तक इजरायल-हमास युद्ध में 13 हजार से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है।
पहले भी कर चुके हैं मदद
एलन मस्क ने यह मदद पहली बार नहीं की है, इससे पहले भी मस्क ने गाजा (Gaza) की मदद के लिए हाथ बढ़ाए थे। मस्क ने पिछले महीने ही ऐलान किया था कि स्टारलिंक गाजा में मान्यता प्राप्त सहायता संगठनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, दरअसल यह क्षेत्र कम्युनिकेशन और इंटरनेट कट जाने के बाद संघर्ष कर रहे थे।