-
Advertisement
जयराम का तंज: सैलरी के लिए कर्मचारी धरना दे रहे हैं और सरकार मस्त है
लेखराज धरटा/शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गुरुवार को राज्य की सुक्खू सरकार पर करारा तंज कसते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन (System Change) करने का दावा करने वाली सरकार कर्मचारियों (Govt Employee) को वेतन भी नहीं दे पा रही है। कर्मचारी सैलरी (Salary) के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। सरकार उन्हें वेतन के लिए भी परेशान कर रही है।
जयराम ने कहा कि सरकार बिजली बोर्ड (Electricity Board) समेत अन्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन को अविलंब जारी करे। इस तरह का व्यवस्था परिवर्तन प्रदेश को स्वीकार नहीं है। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के भुगतान लंबे समय से लंबित है। मार्च के बाद से न तो एरियर (Arrear) मिले हैं और न ही रिटायर हुए कर्मियों को ग्रैच्युटी (Gratuity) मिल पाई है। जिन्होंने लंबे समय तक प्रदेश की सेवा की है, उनका रिटायरमेंट के बाद अपने हक़ के लिए इस तरह से भटकना दुःखद है।
यह भी पढ़े:कांग्रेस का तंज: अब वोट मांगने आ रहे हैं नड्डा, आपदा के समय कहां थे?
सोलन में करेंगे नड्डा का स्वागत
जयराम ठाकुर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) का सोलन में स्वागत करेंगे। वे सोलन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल रहेंगे। इसके बाद वह शिमला पहुंचेंगे और उनके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। नड्डा 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं।