-
Advertisement
हिमाचल के कर्मचारियों को एरियर का तोहफा, सरकार ने जारी की अधिसूचना
शिमला। हिमाचल सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों (Employees) को दिवाली से पहले ही संशोधित वेतनमान के एरियर (Arrears) का तोहफा दे दिया है। काफी समय से एरियर का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को सितंबर माह में वेतन के साथ ही यह एरियर नगद में मिलेगा। हिमाचल सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार ग्रुप ए, बी और सी को 50,000 रुपए और ग्रुप डी के कर्मचारियों को 60,000 रुपए का एरियर मिलेगा। यानी की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 60 हजार रुपए तक के एरियर का भुगतान नकद किया जाएगा। इसको लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त की ओर से सभी सचिवों, विभागाध्यक्षों, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल समेत सभी डीसी व एसपी को पत्र जारी किया गया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार संशोधित वेतनमान के एरियर का भुगतान जरूरी समायोजन के बाद सरकारी कर्मचारियों को नकद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस यूं तो भारत को जोड़ रही मगर अंदर से अपने ही नेता टूट रहे हैं : जयराम ठाकुर
बता दें कि हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने इसी साल जनवरी में सरकारी कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी की थी। जिसका फायदा कर्मचारियों को जनवरी 2016 से मिलेगा। यानि कर्मचारियों को जनवरी 2016 से जनवरी 2022 से पहले तक का वित्तीय लाभ एरियर के रूप में मिलना है। कर्मचारी कई दिनों से एरियर की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। सरकार ने आज एरियर की नोटिफिकेशन जारी कर दी है और जल्द ही एरियर की पहली किस्त कर्मचारियों के खातों में पहुंच जाएगी।
यह आदेश उन सरकारी कर्मचारियों पर भी लागू होंगे, जिनका वेतन यूजीसी के वेतन ढांचे के तहत जारी होता है। इनमें विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के सैंकड़ों शिक्षक शमिल हैं। वहीं उन सरकारी कर्मचारियों को संशोधित वेतन एरियर का कोई भुगतान नहीं किया जा सकता, जिन्होंने वित्त विभाग के निर्देश संख्या (पीआर)-बी (7)-1/2021) के तहत न्यूनतम 15 फीसदी की वृद्धि के माध्यम से संशोधित वेतन के निर्धारण का विकल्प चुना है।