-
Advertisement
कंपनी में ना पीने को पानी है ना टाइम से सैलरी, गुस्साए कर्मचारियों ने दिया धरना
CITU Protest in Shimla : शिमला। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी यूनियन (Sewerage Treatment Plant Contract Employees Union) ने गुरुवार को मांगों को लेकर सीटू के बैनर तले शिमला जल प्रबंधन निगम कार्यालय (Shimla Water Management Corporation Office) के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कई मांगे हैं जिसे कंपनी प्रबंधन (Company Management) लंबे समय से अनसुना कर रहा हिअ। इन कर्मचारियों ने अब चेतावनी दी है अगर जल्द उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह आंदोलन को तेज करेंगे।
मांगे नहीं मानी तो तेज करेंगे आंदोलन
शिमला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर यूनियन (Shimla Sewerage Treatment Plant Workers Union) के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि उनकी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार समान काम का समान वेतन दिया जाए। उनके वेतन में वृद्धि हो इसके अलावा, महीने की सात तारीख को वेतन मिले। अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें काफी मुश्किल हालातों में पॉवर प्लांट और टनल (Power Plant and Tunnel) में काम करना पड़ता है। जिससे उनकी सेहत पर भी असर पड़ता है। वहीं एसटीपी प्लांट पर पीने के पानी की सुविधा कंपनी प्रबंधन मुहैया नहीं करवा पाया हैं। ट्रीटमेंट प्लांट के सर्वेंट क्वाटर (Servant quarters Of Treatment Plant) की मरम्मत नहीं हुई है। कर्मचारियों की 16 से 17 मांगे है जिन्हें पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी आंदोलन को तेज करेंगे।
-संजू