-
Advertisement
अपने-अपने विधायकों के घर का दरवाजा खटखटाएंगे कर्मचारी
कांगड़ा। नई पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के तहत कार्यरत सभी कर्मचारी अपने क्षेत्र के विधायकों (MLA) के घर 2009 की अधिसूचना को मानसून सत्र में जारी करवाने के लिए दस्तक देंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए कांगड़ा जिला प्रधान राजिन्दर मन्हास ने बताया कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की पिछले कल हुई ऑनलाइन हुई मीटिंग में राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और समस्त 12 जिला प्रधानों ने यह रणनीति बनाई है कि विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session of Vidhan Sabha) से पहले हर विधायक के घर एनपीएस कर्मचारी (NPS Employees) एक बार पुनः 2009 की अधिसूचना को करवाने के लिए दस्तक देंगे।
यह भी पढ़ें: खाते में नहीं आई पेंशन तो ना लीजिए टेंशन, भारतीय रेलवे ने निकाला हल
जिला प्रधान ने बताया कि केंद्र की 2009 की अधिसूचना अनुसार एनपीएस कर्मचारी की सेवा के दौरान मौत पर परिवार को पेंशन का प्रावधान है परन्तु हिमाचल के कर्मचारी इस लाभ से अभी तक वंचित है। जिला प्रधान ने कहा कि कोरोना काल में कई एनपीएस कर्मचारी काल का ग्रास बने पर यह अधिसूचना प्रदेश सरकार अभी तक लागू नही कर पाई है। अतः महासंघ ने एक आखिरी प्रयास और करने का निर्णय लिया है और महासंघ को पूर्ण आशा है कि हर विधायक इस अधिसूचना को करवाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से बात करेगा क्योंकि हर विधानसभा से एक हजार परिवार एनपीएस कर्मचारियों के है जो इस अधिसूचना के ना हो पाने के कारण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…